गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: 5 दिनों में समस्या का निराकरण नहीं तो विधानसभा चुनाव का...

कोरबा: 5 दिनों में समस्या का निराकरण नहीं तो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार; जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से नाराज भारिया आदिवासी समाज का फैसला

कलेक्टर सह निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कोरबा (पब्लिक फोरम) कोरबा जिले के दो राजस्व अनुविभाग में जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने का आरोप लगाते हुए भारिया समाज नाराज है। समाज प्रमुखों ने सामाजिक बैठक आयोजित की थी। बैठक में पांच दिवस के भीतर समस्या का निराकरण नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया गया है। इस आशय का पत्र कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखा गया है।
भारिया जनजाति समाज के अध्यक्ष विजय कुमार भारिया ने कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसके कहा गया हैं की तत्कालीन कलेक्टर के स्थानांतरण हो जाने के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा और पोंडी-उपरोड़ा द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा।

प्रशासन स्तर पर पत्राचार के बाद भी कोई पहल नहीं की गई। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कोरबा भारिया जनजाति के लोगों को पंचायत क्षेत्र में ग्राम सभा व नगरीय क्षेत्र में सामान्य सभा में किए गए जाति उदघोषणा के आधार पर जाति प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं, लेकिन कटघोरा व पाली अनुविभाग में जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा।

कटघोरा व पोंडी-उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तहसीलदार के अस्थायी जाति प्रमाण पत्र को स्थायी नहीं किया जा रहा है। जिले में भारिया जनजाति के लिए प्रशासन ने दो तरह का नियम बनाया है। जिससे समाज के लोग असंतुष्ट है। समाज के लोगों ने निर्णय लिया है कि पांच दिवस के भीतर समस्या का निराकरण नहीं होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments