back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: नेता प्रतिपक्ष और  सांसद का 20 जून को प्रथम आगमन, विभिन्न...

कोरबा: नेता प्रतिपक्ष और  सांसद का 20 जून को प्रथम आगमन, विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी

कोरबा (पब्लिक फोरम)। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत का रामपुर विधानसभा में जीत उपरांत प्रथम आगमन 20 जून 2024, गुरुवार को हो रहा है। कार्यक्रम का आरंभ उरगा (सलिहाभांठा) में सुबह 11 बजे सम्मेलाल जगत, पूर्व सरपंच के निवास से होगा, जहां वे कार्यकर्ताओं से भेंट कर आभार व्यक्त करेंगे।
इसके पश्चात, दोपहर 12 बजे भैसमा में स्वर्गीय पितांबर सिंह कंवर के परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। दोपहर 1 बजे नोनबिर्रा रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर आभार जताने के बाद, वे दोपहर 3 बजे ग्राम घिनारा में पूर्व सरपंच जीवित लाल राठिया के निवास पर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस अवसर पर रामपुर विधानसभा के विधायक फूलसिंह राठिया, कोरबा जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष अजीत दास महंत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करतला के अध्यक्ष दौलत राम राठिया, बरपाली ब्लॉक की अध्यक्ष श्रीमती हर कुमारी बिंझवार, युवा कांग्रेस रामपुर विधानसभा के अध्यक्ष शिवम राय, कांग्रेस समर्पित पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

21 जून, शुक्रवार को टीपी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में सुबह 10 बजे कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, पार्षद, पूर्व एल्डरमेन, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, वार्ड, जोन एवं बूथ कमेटी के पदाधिकारियों से मिलकर आभार व्यक्त किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments