back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशKORBA: हाथी ने धान उपार्जन केंद्र में मचाया तबाही, फड़ प्रभारी ने...

KORBA: हाथी ने धान उपार्जन केंद्र में मचाया तबाही, फड़ प्रभारी ने मांगी सुरक्षा

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले के चचिया गांव में स्थित धान उपार्जन केंद्र में शनिवार रात को एक हाथी ने घुसकर धान को नुकसान पहुंचाया। इससे उपार्जन केंद्र में भय का माहौल बन गया है। फड़ प्रभारी ने यहां अधिक सुरक्षा की मांग की है।
वनांचल धान खरीद (उपार्जन) केंद्र चचिया में 13 जनवरी की रात का यह मामला है। यह केंद्र घने जंगलों और हाथियों के विचरण क्षेत्र से घिरा हुआ है। इसलिए यहां जंगली जानवरों और असमाजिक तत्वों से धान की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है। मार्कफेड की धीमी गति से धान का उठाव होने के कारण उपार्जन केंद्रों में धान जमा हो रहा है।

जमा हुए धान की सुंगध पाकर 13 जनवरी की रात एक हाथी ने फेंसिंग का सुरक्षा घेरा तोड़कर उपार्जन केंद्र में प्रवेश किया और फड़ में रखे लगभग 20 कट्टी धान को खाकर चट कर गया। उसने बारदानों को भी नुकसान पहुंचाया। इस घटना से भयभीत होकर समिति के कर्मचारियों ने ग्रामवासियों की मदद से हाथी को भगाने के लिए घण्टों तक प्रयास किया।
भविष्य में भी धान की लालच में हाथी का उपार्जन केंद्र में फिर से तोड़फोड़ और नुकसान करने की संभावना है। इसलिए उपार्जन केंद्र के फड़ प्रभारी ने जिला सहकारी संस्था के उप पंजीयक को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि वे मार्कफेड से धान के उठाव को जल्दी कराएं और यहां अधिक सुरक्षा बंदोबस्त कराएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments