कोरबा (पब्लिक फोरम)। पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर, थाना कोतवाली, जिला कोरबा की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी महेश कुर्रे (उम्र 31 वर्ष), निवासी गुजियाबोड थाना हसौद जिला जांजगीर-चांपा, हाल मुकाम मुड़ापार, पीएम आवास ब्लॉक-एफ/206 मानिकपुर, को पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है।
सूचना के अनुसार, 4 सितंबर 2024 को मुखबिर ने पुलिस को खबर दी कि एक व्यक्ति सुनालिया पुल की ओर से भारी मात्रा में नशीली दवाएं लेकर शारदा विहार की ओर बिक्री के इरादे से आ रहा है। इस सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपी महेश कुर्रे के कब्जे से 170 नग ALPRAZOLAM TABLET और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (सीजी-12, एसी-2950) को गवाहों के सामने जप्त कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान (रा.पु.से), और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का (रा.पु.से) के निर्देशन में कोरबा जिले में अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक एम.बी. पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली ने किया, जिसमें चौकी प्रभारी नवीन पटेल, सउनि अगर जायसवाल, आरक्षक गंगाराम डांडे, आरक्षक संजय रात्रे, मप्रआर सुनीता कश्यप, गआर अलिसा टोप्पो, मआर रितु भगत सहित साइबर सेल कोरबा के प्रआर गुना राम सिन्हा, आरक्षक आलोक टोप्पो, सुशील यादव और अन्य स्टाफ शामिल थे।
पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से कोरबा जिले में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे।
Recent Comments