back to top
मंगलवार, जुलाई 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: डॉ. बंशीलाल महतो की यादें अमर: चौक पर लगेगी प्रतिमा, गार्डन...

कोरबा: डॉ. बंशीलाल महतो की यादें अमर: चौक पर लगेगी प्रतिमा, गार्डन होगा उनके नाम से

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मजबूत आधार देने और क्षेत्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान देने वाले जनप्रिय नेता डॉ. बंशीलाल महतो के सम्मान में एक महत्वपूर्ण पहल की मांग की गई है। भाजपा पार्षद दल ने आज कोरबा प्रवास पर आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सीतामढ़ी इमलीडुग्गू स्थित गौ माता चौक पर डॉ. बंशीलाल महतो की प्रतिमा स्थापित करने और पास के गार्डन का नाम उनके नाम पर रखने की मांग की गई है।

डॉ. बंशीलाल महतो एक लोकप्रिय नेता थे, जिन्होंने जनसंघ के समय से लेकर छत्तीसगढ़ राज्य गठन तक और कोरबा जिले के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। उनका व्यक्तित्व राजनीति तक सीमित नहीं था; वे एक कुशल चिकित्सक और समाजसेवी भी थे, जिनका जन-जन से गहरा जुड़ाव था। अपने जीवनकाल में उन्होंने कोरबा के विकास के लिए कई कार्य किए, जिससे क्षेत्रवासियों के दिलों में उनकी खास जगह बनी।

डॉ. महतो के प्रति यह सम्मान उनकी लोक सेवा, समर्पण और क्षेत्रीय विकास में योगदान को पहचानने का प्रतीक है। उनके नाम पर चौक पर प्रतिमा लगाना और गार्डन का नामकरण करना न केवल उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी, बल्कि उनकी स्मृतियों को चिरस्थायी बनाएगा। यह कदम भावी पीढ़ियों को प्रेरणा देगा और उनकी सेवा भावना को सम्मानित करेगा।

भाजपा पार्षद दल ने अपने ज्ञापन में यह स्पष्ट किया कि डॉ. महतो का कोरबा के विकास में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष योगदान रहा है। चिकित्सा पेशे से जुड़े होने के कारण वे जनता के हर वर्ग के करीब थे। उनकी लोकप्रियता आज भी उतनी ही जीवंत है, जितनी उनके जीवनकाल में थी।

मुख्यमंत्री को सौंपी गई इस मांग से स्थानीय जनता को उम्मीद है कि सरकार इसे शीघ्र ही अमल में लाएगी। यदि यह पहल पूरी होती है, तो यह कोरबा के लिए गर्व का विषय होगा और क्षेत्रवासियों की भावनाओं को सम्मान मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments