कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला जेल कोरबा का निरीक्षण करने के लिए बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्य पहुंचे और जेल की व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कलेक्टर अजीत बसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केशरी, एसडीओ (राजस्व) सरोज कुमार महिलांगे, उपसंचालक कृषि विभाग देवेंद्र प्रताप सिंह कंवर, समाज कल्याण विभाग के परिवीक्षा अधिकारी मुकेश कुमार दिवाकर तथा जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक अरुण कुमार राठिया उपस्थित रहे।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जेल के अंदर किसी भी प्रकार का जातिगत भेदभाव न हो और कैदियों को स्वास्थ्य, भोजन, विधिक सहायता तथा अन्य बुनियादी सुविधाएं समय पर मिल रही हों। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि जेल परिसर में जातिगत भेदभाव की कोई स्थिति मौजूद नहीं है।

जेल की बैरकों में जाकर कैदियों, कर्मचारियों और अधिकारियों से चर्चा की गई। भोजन की गुणवत्ता, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सभी सेवाएं जेल नियमावली के अनुसार उपलब्ध कराई जा रही हैं।
बंदियों की विधिक सहायता हेतु जेल परिसर में लीगल एड क्लिनिक की स्थापना की गई है। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समय-समय पर विधिक साक्षरता शिविरों का भी आयोजन करता है, जिससे कैदियों को उनके अधिकारों और कानूनी सहायता के विषय में जानकारी मिल सके।
निरीक्षण के दौरान सहायक जेल अधीक्षक अमितेश साहू भी उपस्थित रहे और अधिकारियों को जेल प्रशासन की व्यवस्था की जानकारी दी।
Recent Comments