back to top
शनिवार, दिसम्बर 13, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने दी...

कोरबा: संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके आदर्शों को व्यवहार में लाने की जरूरत

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के तत्वावधान में आज शनिवार को भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। शहर के घंटाघर चौक स्थित ओपन थियेटर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सच्चे अर्थों में एक महामानव, सच्चे देशभक्त और महान मानवतावादी थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन और दर्शन सामाजिक चिंतन पर आधारित था, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने डॉ. अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक समानता, मौलिक अधिकार, मानवीय न्याय, समाजवाद और देश की एकता के लिए आजीवन संघर्ष किया। श्री साहू ने जोर देकर कहा कि आज केवल उन्हें याद करने की नहीं, बल्कि उनके विचारों और कार्यों को भारतीय समाज में व्यावहारिक रूप देने की महती आवश्यकता है।

इनकी रही उपस्थिति:
श्रद्धांजलि सभा में ब्लॉक अध्यक्ष (कोरबा) संतोष राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष (बालको) दुष्यंत शर्मा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की महिला अध्यक्ष पुष्पा पात्रे, उप-नेता प्रतिपक्ष डॉ. रामगोपाल कुर्रे, अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष मो. शाहिद, पार्षद बद्रीकिरण, सुखसागर निर्मलकर, रवि चंदेल, पूर्व पार्षद मनक राम साहू, पालूराम साहू और अविनाश बंजारे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इसके अलावा डॉ. रामगोपाल यादव, कन्हैया राठौर, कुंजबिहारी साहू, रमेश वर्मा, संतोष चौहान, रामकुमार राठौर, शांता मंडावे, लक्ष्मी महंत, सुनीता तिग्गा, द्रोपती तिवारी, शशी अग्रवाल, संगीता श्रीवास, गोपाल यादव और सुशील नेताम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments