कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत बालको थाना प्रभारी विजय चेलक के कार्यों की हुई तारीफ
कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला पुलिस के सोशल पुलिसिंग के तहत “खाकी के रंग, युवा मितान के संग” कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2021–2022 में 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं का बालकोनगर के साईं मंगलम भवन में सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
सम्मान समारोह में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू व पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बालको के डिप्टी सीईओ पंकज शर्मा सहित बालको प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हर असफलता हमें कुछ ना कुछ जरूर सिखाती है -रानू साहू
इस अवसर पर कलेक्टर रानू साहू ने यूपीएससी की तैयारी और कलेक्टर का पद प्राप्त करने तक किए गए संघर्षों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हर असफलता हमें कुछ न कुछ जरूर सिखाती है, हमें अपनी असफलता के पीछे के कारणों और कमियों का विश्लेषण करना चाहिए और जब तक सफलता प्राप्त न हो तब तक मन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की भूख और ज्वाला को जलाए रखते हुए अनवरत आगे की ओर चलते रहना चाहिए।
गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ते समय कभी सोचा नहीं था कि मैं आईपीएस बनूंगा -भोजराम पटेल
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपने संघर्षों के बारे में बताते हुए कहा कि शासकीय स्कूल में पढ़ाई करते समय कभी सोचा नहीं था कि आईपीएस बनेंगे। श्री पटेल ने बताया कि मैं साधारण किसान परिवार में पैदा हुआ, गरीबी और संसाधनों की कमी से जूझते हुए शिक्षक बना और शिक्षक पद से त्यागपत्र देकर यूपीएससी की तैयारी की। उस समय भविष्य तय नहीं था। अनिश्चितता का माहौल था किन्तु लक्ष्य तय कर चुके थे। लक्ष्य प्राप्त करने तक अनवरत संघर्ष के परिणामस्वरूप वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
युवा भारत के सपनों को साकार करना विद्यार्थियों के हाथ में -पंकज शर्मा
इस अवसर पर बालको के डिप्टी सीईओ पंकज शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि आजादी के 100 साल पहुंचते-पहुंचते हमारा भारत एक स्मार्ट इंडिया में बदल चुका होगा और उन सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी हमारे युवा विद्यार्थियों को अपने हाथ में लेना होगा।
वहीं अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य तय होना बहुत जरूरी है, अपना लक्ष्य तय करें और लक्ष्य को प्राप्त होने तक लगातार संघर्ष करते रहें।
इस अवसर पर 40 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। साथ ही छात्र छात्राओं को मेरिट सूची तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 15 शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण परिहार, विजय चेलक थाना प्रभारी बालको, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक नवीन देवांगन, चौकी प्रभारी रामपुर उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवल साव, चौकी प्रभारी हरदीबाजार मयंक मिश्रा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक, अनिल द्विवेदी, सुमेर डालमिया, दुष्यंत शर्मा, अर्चना झा, रमेश जाटवर, उस्मान खान तथा पालकगण सहित जनमानस उपस्थित रहे।
Recent Comments