back to top
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा कलेक्टर अजीत वसंत की अपील: 'उल्लास' महापरीक्षा में सभी असाक्षरों को...

कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत की अपील: ‘उल्लास’ महापरीक्षा में सभी असाक्षरों को लाएं, जेंडर गैप मिटाएं

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से 7 दिसंबर को होने वाली ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’ की महापरीक्षा में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने विशेष रूप से इस अभियान के माध्यम से शिक्षा में लिंग अंतर (जेंडर गैप) को समाप्त करने और असाक्षर महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने पर जोर दिया।

कलेक्टर वसंत ने शुक्रवार को जारी अपने संदेश में कहा, “सभ्य और विकसित समाज की नींव शिक्षा से ही पड़ती है। पंचायती राज व्यवस्था शिक्षा के समाजीकरण का एक शक्तिशाली माध्यम है। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले का हर नागरिक साक्षर बने।”

गौरतलब है कि वर्ष 2025-26 के लिए जिले को 27,960 असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य दिया गया है। वर्तमान में जिले की 412 ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डों में ‘उल्लास’ कार्यक्रम चल रहा है। पिछले दशक में ऐसे अभियानों में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।

महापरीक्षा का समय और अपील

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यह महापरीक्षा 7 दिसंबर, रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के हर असाक्षर महिला और पुरुष को इस परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित करें और उन्हें परीक्षा केंद्र तक ले जाने में सहयोग दें।

“इस अभियान की सफलता सभी जनप्रतिनिधियों और जागरूक नागरिकों के पूर्ण सहयोग पर निर्भर करती है,” उन्होंने कहा। “जितने अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे, जिले की साक्षरता दर उतनी ही तेजी से सुधरेगी और हम लिंग के आधार पर शिक्षा के अंतर को मिटा सकेंगे।”

कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के लोगों पर विश्वास जताते हुए कहा कि कोरबा इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करके साक्षरता के क्षेत्र में एक मिसाल कायम करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments