कोरबा (पब्लिक फोरम)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) दिनेश कुमार नाग ने बुधवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्युत गृह क्रमांक 01 में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता की समीक्षा की और अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
850 अधिकारी-कर्मचारियों ने लिया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में संपन्न हुआ, जिसमें कुल 850 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। सीईओ ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विशेष रूप से मतगणना प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करने और मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण में शामिल अधिकारी
इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जनपद पंचायत कोरबा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी, जिससे मतदान कर्मी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बना सकें।
Recent Comments