कोरबा (पब्लिक फोरम)। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई कोरबा द्वारा कल 20 जुलाई 2023, गुरुवार को जिला मुख्यालय में महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा। जिसमें 18 जुलाई 23 को विधानसभा के सामने कुछ एससी/एसटी के युवाओं द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे लोगों के ऊपर कार्रवाई की मांग को लेकर निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन आंदोलन किया था। जिन्हें छत्तीसगढ पुलिस ने गंभीर और गैर जमानतीय धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर लिया है।
आंदोलनरत उन युवाओं की नि:शर्त रिहाई की मांग को लेकर। और अगर रिहाई नहीं होती है तो बसपा द्वारा लगातार उनकी रिहाई जब तक नहीं हो जाती तब तक धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए कल कल 20 जुलाई 23 को महामहिम राज्यपाल के नाम कोरबा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
बहुजन समाज पार्टी के जिला, नगर, विधानसभा कमेटी, सेक्टर कमेटी, बूथ कमेटी के सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर, घंटाघर चौक कोरबा में कल सुबह 11 बजे उपस्थित होने अपील किया गया है।
Recent Comments