back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: फुटहामुड़ा पिकनिक स्पॉट में डूबे युवक का शव मिला, दोस्तों के...

कोरबा: फुटहामुड़ा पिकनिक स्पॉट में डूबे युवक का शव मिला, दोस्तों के संग की गई मस्ती का हुआ दुखद अंत!

कोरबा (पब्लिक फोरम)। फुटहामुड़ा पिकनिक स्पॉट पर रविवार को डूबे युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया। इस घटना के बाद बालको पुलिस मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया में जुट गई। रविवार को युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, लेकिन यह खुशी का दिन अचानक दुख में बदल गया। हरीश बरगे, पिता निरंजन लाल बरगे, पानी में डूब गए, और उनकी तलाश का अभियान तुरंत शुरू किया गया था। हालांकि, रविवार की शाम होते-होते अंधेरा घिर आया और पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण शव को खोज पाना मुमकिन नहीं हो सका।

(मृतक: हरीश बरगे)

सोमवार की सुबह, डीडीआरएफ के नगर सेना के जवान टिम इंचार्ज गेंदलाल के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचे और पुनः खोजबीन शुरू की। सुबह करीब 10 बजे, टीम ने पानी के भीतर से हरीश का शव बाहर निकाला। इसके बाद, बालको पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कानूनी प्रक्रिया को अंजाम दिया।

इस खोजबीन में डीडीआरएफ की टीम के नगर सेना के जवान, जैसे संतोष पटेल, अनवर, कमलेश, सुधीर, घनश्याम खूंटे, और समार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से ही शव को बरामद किया जा सका।
घटना के संबंध में मृतक के दोस्तों ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे वे सभी पिकनिक मनाने के लिए वहां पहुंचे थे। वापसी के समय शाम करीब 5 बजे, हरीश ने पानी में नहाने के लिए छलांग लगाई, लेकिन दुर्भाग्यवश वह बाहर नहीं आ सका। दोस्तों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, पर वह सफल नहीं हो पाए। इस हादसे में हरीश की पानी में डूबने से मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments