कोरबा (पब्लिक फोरम)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले दिनों बांकीमोगरा को नगर पालिका परिषद बनाने की घोषणा की थी। जिस के अनुसार कोरबा जिले के बांकीमोंगरा को नगर पालिक निगम से अलग कर नया नगर पालिका परिषद गठित करने संबंधी घोषणा पर राज्य शासन ने अमल करना शुरू कर दिया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी कर 21 दिवस के भीतर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है।


छत्तीसगढ़ शासन से जारी अधिसूचना के अनुसार नगर निगम के 08 वार्डों को बाकीमोगरा नगरपालिका में समाहित किया जाएगा। इसमें वार्ड क्रमांक 60 गेवरा, 61 आदर्श नगर, 62 नरईबोध, 63 मोगरा, 64 घुड़देवा, 65 बाकी मोगरा एक, 66 बाकी मोगरा -2 तथा वार्ड क्रमांक 67 गजरा को नगर पालिक निगम से पृथक कर बाकीमोगरा नगर पालिका परिषद में शामिल किया जाएगा।
Recent Comments