कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दर्शन दास मानिकपुरी ने विधानसभा क्षेत्र कोरबा क्रमांक 21 की उम्मीदवारी के लिए अपना दमदार दावेदारी दर्ज कराते हुए उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष राठौर को अपना आवेदन सौंप दिया है। जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की सूची में दर्ज़ दर्शन मानिकपुरी का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है। जिले के जमीनी आंदोलनों से जुड़े, जुझारू और प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी, कोरबा शहर से लेकर गांव-गली के चप्पा-चप्पा से वाकिफ, उनके सरल, सहज और मिलनसार स्वभाव के चलते जिले की ग्रामीण अंचल में अच्छी खासी पकड़ है, जिसके चलते हमेशा कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कराने में उनका बहुत ही शानदार योगदान रहा है।

कोरबा विधानसभा सीट से उनकी दावेदारी से अंचल के स्थानीय लोगों में एक उत्साह का माहौल है तथा चर्चा जोरों पर है कि अब की बारी तो सिर्फ स्थानीय और खांटी छत्तीसगढ़िया उम्मीदवार की तैयारी से कांग्रेस की जीत को और ज्यादा मजबूत और सुनिश्चित किया जा सकता है।





Recent Comments