शुक्रवार, दिसम्बर 12, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: बेलगरी बस्ती के पास 'हिट एंड रन' का शिकार हुए अधिवक्ता...

कोरबा: बेलगरी बस्ती के पास ‘हिट एंड रन’ का शिकार हुए अधिवक्ता संतोष दास मानिकपुरी, आकस्मिक निधन से न्यायिक जगत और परिजनों में शोक

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। जिंदगी की डोर कितनी नाजुक होती है, इसका एक दुखद उदाहरण कोरबा जिले के बालको नगर क्षेत्र में देखने को मिला। यहाँ एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने न केवल सड़क सुरक्षा के नियमों को कुचला, बल्कि एक बेहद शांत और सरल व्यक्तित्व को हमेशा के लिए हमसे छीन लिया। बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलगरी बस्ती के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में बालको भदरापारा निवासी अधिवक्ता संतोष दास मानिकपुरी का निधन हो गया। इस हृदय विदारक घटना ने उनके परिवार, मित्रों और पूरे अधिवक्ता समाज को स्तब्ध कर दिया है।

बेलगरी बस्ती के पास हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त घटी जब अधिवक्ता संतोष दास मानिकपुरी अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। बालको थाना क्षेत्र के बेलगरी बस्ती के समीप एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संतोष दास को संभलने का मौका तक नहीं मिला और घटनास्थल पर ही उनकी दुखद मृत्यु हो गई।

दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मानवता को शर्मसार करते हुए मौके से फरार हो गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

अज्ञात वाहन की तलाश जारी
सूचना मिलते ही बालको पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती उस अज्ञात वाहन और उसके चालक को ढूंढ निकालना है, जिसकी लापरवाही ने एक हंसते-खेलते परिवार को कभी न भरने वाला जख्म दिया है। बालको पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

यह घटना हमें सड़क पर चलते समय सचेत रहने और यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदार बनने का मूक संदेश भी दे गई है, ताकि किसी और घर का चिराग इस तरह न बुझे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments