back to top
मंगलवार, जुलाई 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशKORBA: विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत गढ़-उपरोड़ा में चिकित्सा शिविर का...

KORBA: विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत गढ़-उपरोड़ा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया आदिवासी शक्तिपीठ ने

कोरबा (पब्लिक फोरम)। विश्व की प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी बाजार कोरबा के द्वारा 02 दिवसीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत गढ-उपरोड़ा कोरबा में किया गया।
जिसमें 08 विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए, लगभग 300 मरीजों का चिकित्सा परीक्षण किया गया।

चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में शंभू शक्ति सेना व स्थानीय लोगों के साथ ही पंचायत के सरपंच-पंच, मुखिया गणों ने सहयोग दिया।

इस अवसर पर आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा के महासचिव एमपी सिंह तंवर, छात्रावास अधीक्षक श्री राज, गंगा सिंह कंवर, डॉ एलआर गौतम, डॉ वीडी नायक, डॉ ब्रजेश सिदार, डॉ बृजलाल कराची, डॉ संजय राम चेरवा, डॉ कमलेश कुमार पोर्ते, डॉ लीलाधर सिंह, डॉ रूद्र पाल सिंह कंवर, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, सेवक राम मरावी, रमेश सिरका, बीएम धुर्वे, बहुर सिंह, सरजू सरोटिया, जंगोरायतार मातृशक्ति संघ के सुमन नेताम, क्रृष्णा राजेश, लक्ष्मी मरावी, रमा राज विमला कंवर, प्रोफेसर रमोला कोराम, मोना ध्रुव, विनीता पोर्ते, कुसुम मरकाम, सुनीता सिरका, निशा मांझी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जनों ने कार्यक्रम की सराहना करते आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments