back to top
शुक्रवार, जनवरी 23, 2026
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: जेलगांव में 16 दिसंबर को एबीसी और एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर; पशु...

कोरबा: जेलगांव में 16 दिसंबर को एबीसी और एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर; पशु चिकित्सकों को मिला विशेष प्रशिक्षण

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला पशु चिकित्सालय कोरबा में आज एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर के तहत जिले के सभी पशु चिकित्सकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एस.एन. मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 6 नर और 2 मादा कुत्तों की स्पे-न्यूटर सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न की गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी पशु चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सर्जरी के बाद कुत्तों की उचित देखभाल के लिए पशु चिकित्सालय परिसर में अस्थायी आश्रय गृह की व्यवस्था की गई है, जहां उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा जा रहा है।

यह अभियान सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में नगरीय निकाय के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आवारा कुत्तों को एंटी-रेबीज का टीका भी लगाया जा रहा है, ताकि जनस्वास्थ्य और पशु कल्याण दोनों सुनिश्चित किए जा सकें।

इसी कड़ी में 16 दिसंबर 2025 को ग्राम जेलगांव में एबीसी एवं एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के आवारा कुत्तों का टीकाकरण और आवश्यकतानुसार जन्म नियंत्रण सर्जरी की जाएगी।

यह पहल रेबीज जैसी घातक बीमारी से बचाव और पशु जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments