कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारत एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) वेदांता में स्थानीय बेरोजगारों, भूविस्थापितों, पूर्व बालको कर्मचारियों के परिवारों तथा अन्य प्रभावितों को रोजगार सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय, कोरबा में त्रिपक्षीय बैठक हुई। यह बैठक मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा द्वारा प्रस्तुत पांच सूत्रीय मांगों के संदर्भ में आयोजित की गई।
दिनांक 15 दिसंबर 2025 को आयोजित इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर टी.आर.भारद्वाज की उपस्थिति रही। बालको प्रबंधन की ओर से अधिकारी प्रखर सिंह सहित दो अन्य अधिकारी शामिल हुए। वहीं मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती, जिला संयोजक क्रांति कुमार साव, केंद्रीय सचिव सुनील सुना, समाजसेवी महेंद्र थवाईत, प्रदेश महासचिव एस.सी. ढोके, संभागीय संगठन सचिव निर्मल चंद्र कसार, रोगबहरी-जामबहार अध्यक्ष छतरसिंह मांझवर तथा सचिव चंद्रपाल कंवर उपस्थित रहे।
बैठक में मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा ने बालको वेदांता में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने, भूविस्थापित परिवारों के अधिकारों की रक्षा, पूर्व कर्मचारियों के परिजनों के पुनर्वास एवं रोजगार, तथा पूर्व में हुए समझौतों को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग प्रमुखता से रखी।
डिप्टी कलेक्टर टी.आर.भारद्वाज ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि बालको प्रबंधन एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित मामलों और पूर्व समझौतों के क्रियान्वयन पर ठोस निर्णय लेने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में सभी लंबित समस्याओं के समाधान की दिशा में स्पष्ट निर्णय लिया जाना अपेक्षित है।
मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रशासन की इस पहल से प्रभावितों में यह उम्मीद जगी है कि लंबे समय से लंबित रोजगार और पुनर्वास से जुड़ी मांगों पर अब ठोस और व्यावहारिक समाधान निकल सकेगा।





Recent Comments