बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। नवसृजन वेल्फेयर सोसायटी द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर करने की एक छोटी सी पहल के तहत सेक्टर 5 स्थित पुराना डेली मार्केट में कीर्ति ब्यूटी पार्लर की शुरुआत किया गया। जिसमें पार्लर के काम के लिए घर पहुँच सेवा एवं पार्लर और सिलाई मशीन का काम सिखा कर आत्मनिर्भर भी बनाया जा रहा है।


उद्घाटन चेम्बर ऑफ़ कामर्स बालको नगर के अध्यक्ष सुमेर डालमिया, बरेठ समाज के संरक्षक रामकुमार पाटस्कर, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ एच के राठौर द्वारा किया गया जिसमे नवसृजन के सदस्य, महिलायें एवं लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।
इसका संचालन कीर्तन बरेठ द्वारा किया जाएगा। (मोबाइल न.7489610061)

Recent Comments