back to top
होमआसपास-प्रदेशएनएच-49 पर खरसिया पुलिस ने 8.6 किलो गांजा के साथ दो गांजा...

एनएच-49 पर खरसिया पुलिस ने 8.6 किलो गांजा के साथ दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

खरसिया (पब्लिक फोरम)। खरसिया पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एनएच-49 पर गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर, थाना प्रभारी खरसिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 8 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 80,000 रुपये है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर बाइक भी जब्त की गई, जिसकी कीमत 70,000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में जानकारी के मुताबिक, 26 मार्च 2025 की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर बाइक पर गांजा लेकर हाइवे के रास्ते खरसिया होते हुए सक्ती की ओर जा रहे हैं। इस इनपुट पर प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर के निर्देशन में पुलिस टीम ने ग्राम बोतल्दा चौक हाईवे मेन रोड पर एसआई अमरनाथ शुक्ला के हमराह पुलिस दल ने घेराबंदी की। कुछ देर बाद जामझोर की ओर से संदिग्ध बाइक आती दिखाई दी, जिसके बीच में एक बोरा रखा था।

पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक को रोका और पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने नाम सुक्कू सिंह लोधी (35) निवासी कटंगी, जिला जबलपुर (म.प्र.) और महेन्द्र सिंह लोधी (28) निवासी रियाना, जिला दमोह (म.प्र.) बताए। मुखबिर की सूचना के आधार पर तलाशी लेने पर उनके पास से 8.6 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा और बाइक को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर के साथ थाना प्रभारी खरसिया, उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन और आरक्षक सत्य नारायण सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments