back to top
सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होमआसपास-प्रदेशखरसिया के खिलाड़ियों ने साउथ एशिया कॉम्बैट रेसलिंग में जीते गोल्ड मेडल,...

खरसिया के खिलाड़ियों ने साउथ एशिया कॉम्बैट रेसलिंग में जीते गोल्ड मेडल, विधायक उमेश पटेल ने दी बधाई

नंदेली (पब्लिक फोरम) खरसिया विधायक उमेश पटेल ने पहला साउथ एशिया कॉम्बैट रेसलिंग चौंपियनशिप में खरसिया के खिलाड़ियों द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। ज्ञात हो कि पहला साउथ एशिया कॉम्बैट रेसलिंग चौंपियनशिप का आयोजन काठमांडू नेपाल में 30 अगस्त से 1 सितम्बर 2024 तक आयोजित किया गया। मेजबान नेपाल के अलावा भूटान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश आदि देशों ने भाग लिया। वहीं भारत से खरसिया के सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग में खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

सर्वप्रथम 50 किलोग्राम में सब जूनियर वर्ग में गूंजा पटेल पिता हिमाचल पटेल सेंट जॉन स्कूल खरसिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं अर्चना राठौर पिता लक्ष्मी प्रसाद राठौर ग्राम घघरा ने 56 किलो वजन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सुगंधी राठौर पिता रमेश राठौर ग्राम महका ने शासकीय महाविद्यालय खरसिया से 48 किलोग्राम में महिला वर्ग के जूनियर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

वहीं सेंट जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल के व्यायाम शिक्षक चिंतामणि चक्रधारी ने वेटरन कैटेगरी के 60 किलो ग्राम में फाइनल राउंड में भूटान को हरा कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। खिलाड़ियों के उपलब्धि पर खरसिया विधायक उमेश पटेल ने सभी खिलाड़ियों एवं उनके कोच सहित विद्यालयीन स्टॉफ को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments