back to top
शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशखरसिया : मुरा में जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बड़े जामपाली संकुल...

खरसिया : मुरा में जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बड़े जामपाली संकुल का बेहतरीन प्रदर्शन

खरसिया (पब्लिक फोरम)। मुरा में आयोजित जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बड़े जामपाली संकुल ने शानदार प्रदर्शन किया। संकुल ने प्राथमिक और माध्यमिक स्तर में विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किए। प्राथमिक स्तर में बालक-बालिका खो-खो, संखली, और बालिका कबड्डी में पहले स्थान पर, जबकि माध्यमिक स्तर में बालक-बालिका खो-खो में पहले और बालिका कबड्डी में दूसरे स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त, सभी एकल प्रतियोगिताओं में भी बड़े जामपाली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

माध्यमिक बालिकाओं ने रिले रेस, लंबी कूद और 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, प्राथमिक स्तर के बालकों ने 80 मीटर दौड़ और बोरा दौड़ में भी प्रमुख स्थान हासिल किया। इसके साथ ही बच्चों को प्रतियोगिता स्थल तक लाने-ले जाने के लिए बिंजकोट दर्रामुड़ा स्थित शारदा एनर्जी कंपनी द्वारा बस की सुविधा प्रदान की गई। बड़े जामपाली संकुल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments