बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। पारिवारिक मूल्यों और बुजुर्गों के प्रति सम्मान का सन्देश देते हुए कमलिनी एम.जी.एम. नर्सरी स्कूल, बालको ने अपने परिसर में एक हृदयस्पर्शी ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे’ समारोह का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर स्कूल परिवार के साथ-साथ छात्रों के दादा-दादी और नाना-नानी भी पूरे उत्साह के साथ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शोभा विशेष अतिथियों ने बढ़ाई। रेवरेंड फादर जोसेफ़ सनी जॉन, जो स्कूल समिति के उपाध्यक्ष हैं, और समिति सदस्य श्री राजन वर्गीज़ ने इस पीढ़ियों के मिलन समारोह में शिरकत कर इसे और भी यादगार बना दिया।

इस दिन का केंद्र बने स्कूल के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी। उन्होंने अपने प्यारे दादा-दादी के लिए रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। बच्चों ने भावपूर्ण भाषण दिए, मनमोहक नृत्य किए और हास्य से भरी स्किट के ज़रिए सभी का मन मोह लिया। उनकी नन्हीं कोशिशों और मासूमियत भरी प्रस्तुतियों ने सभी अभिभावकों के चेहरे पर खुशी और गर्व की मुस्कान बिखेर दी।

केवल देखना ही नहीं, बल्कि हिस्सा बनना भी था इस दिन की खासियत। बुजुर्ग अतिथियों के लिए विशेष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें उन्होंने बच्चों की तरह उत्साह से भाग लिया। इन खेलों में जीतने वालों को सम्मानित भी किया गया। पूरा स्कूल परिसर पीढ़ियों के बीच के प्यार, आदर और आपसी जुड़ाव की मधुर अनुभूति से भर उठा।

यह कार्यक्रम केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि एक सामाजिक सीख भी था, जिसने बच्चों को परिवार के बुजर्ग सदस्यों के अनमोल योगदान और उनके प्यार का महत्व समझाया। सभी ने इस दिन को एक अद्भुत और यादगार अनुभव के रूप में व्यतीत किया।





Recent Comments