back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशज्योत्सना महंत का कोरबा लोकसभा क्षेत्र से शानदार विजय

ज्योत्सना महंत का कोरबा लोकसभा क्षेत्र से शानदार विजय

कोरबा (पब्लिक फोरम)। लोकसभा चुनाव 2024 में कोरबा संसदीय क्षेत्र से श्रीमती ज्योत्सना महंत ने प्रभावशाली जीत दर्ज की। उन्हें इस क्षेत्र से कुल 5,70,182 मतदाताओं ने अपना समर्थन दिया। इस मतदान में मतदान केंद्रों पर 5,69,998 वोट और 1,084 डाक मत शामिल हैं।

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से श्रीमती महंत को निम्नलिखित रूप से वोट मिले: भरतपुर-सोनहत से 64,855 वोट, मनेन्द्रगढ़ से 46,725 वोट, बैकुंठपुर से 62,447 वोट, रामपुर से 87,672 वोट, कोरबा से 53,714 वोट, कटघोरा से 75,934 वोट, पाली-तानाखार से 99,256 वोट और मरवाही से 78,495 वोट।

इस प्रकार, श्रीमती ज्योत्सना महंत ने अपने प्रभावशाली चुनावी अभियान और जनता के विश्वास के बल पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र से एक शानदार जीत दर्ज की। उनकी यह जीत क्षेत्र के लिए नई उम्मीदों को जन्म देती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments