शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशकोरबा की ज्योत्सना महंत: दूसरी बार सांसद बनीं, संसद में ली शपथ...

कोरबा की ज्योत्सना महंत: दूसरी बार सांसद बनीं, संसद में ली शपथ और की विकास की प्रतिज्ञा!

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र (क्रमांक 04) से दूसरी बार चुनी गईं सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने 22 जून को संसद में पद और गोपनीयता की शपथ ली। वे इस क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित होने वाली पहली महिला सांसद हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में, ज्योत्सना महंत ने कहा, “मैं, ज्योत्सना चरणदास महंत, जो लोकसभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं, ईश्वर की शपथ लेती हूं कि मैं भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता की रक्षा करूंगी तथा अपने पद के कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगी।”

शपथ लेने के बाद, सांसद महंत ने अपने पिछले कार्यकाल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद, उन्होंने कोरबा लोकसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं और जनहित के मुद्दों को संसद में प्रमुखता से उठाया।

उन्होंने आगे बताया कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभाओं – पाली-तानाखार, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, मरवाही, भरतपुर-सोनहत, बैकुंठपुर और मनेंद्रगढ़ – में उद्योगों से प्रभावित भू-विस्थापितों की समस्या प्रमुख है। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया।

सांसद महंत ने क्षेत्र की अन्य प्रमुख समस्याओं जैसे रेल सेवाओं की कमी, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति, बिजली और सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता पर भी ध्यान दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे केंद्र और राज्य सरकार के साथ समन्वय करके कोरबा लोकसभा क्षेत्र के निवासियों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए काम करेंगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments