कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कांग्रेस नेता मोहन सिंह प्रधान को अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति नगर पालिका निगम, कोरबा से संबंधित मामलों की देखरेख के लिए की गई है। सांसद ज्योत्सना महंत ने कोरबा के कलेक्टर और नगर पालिका निगम के आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि निगम द्वारा आयोजित की जाने वाली बैठकों एवं अन्य महत्वपूर्ण मामलों की जानकारी उनके प्रतिनिधि मोहन सिंह प्रधान को दी जाए।
सांसद प्रतिनिधि मोहन सिंह प्रधान ने अपनी नियुक्ति पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस कमेटी, सेवा दल एवं कांग्रेस के पार्षदों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
Recent Comments