back to top
शनिवार, फ़रवरी 22, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: जोगी कांग्रेस ने कटघोरा से सपूरन कुलदीप को बनाया उम्मीदवार

कोरबा: जोगी कांग्रेस ने कटघोरा से सपूरन कुलदीप को बनाया उम्मीदवार

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जोगी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दसवीं सूची जारीकर दी है। जिसमें कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से भू विस्थापितों की बुलंद करने में अग्रणी रहे सपुरन कुलदीप को अपनी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। सपूरन कुलदीप कोउम्मीदवार घोषित किए जाने की ख़बर से भूविस्थापितों और उनके समर्थकों सहित कोयलांचल में हर्ष की लहर व्याप्त है।बीएससी (बायो ) एमए (समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र) बीएएमएस (अल्टरनेटिव मेडिकल सिस्टम) की शिक्षा प्राप्त ग्राम भैरोताल निवासी, सपूरन दास कुलदीप पिता स्वर्गीय शंभू दास कुलदीप सामाजिक गतिविधियों से कई सालों से जुड़े रहे हैं।

छत्तीसगढ़ नव प्रगति मंच (एनजीओ), वर्ष 2000 से हायर सेकंडरी स्कूल का संचालन, 2019 से ब्लड बैंक आदि का संचालन, नाबार्ड और अन्य संस्थानों के साथ कार्य, स्व सहायता समूह, किसान समूह, आजीविका मिशन, कृषि, पर्यावरण, शराब बंदी आदि क्षेत्रों में जुड़े रहे।1990 से छात्र आंदोलन में सक्रिय, एसएफआई का तहसील अध्यक्ष, 1998 मध्यप्रदेश राज्य उपाध्यक्ष, 2000 छत्तीसगढ़ राज्य संयोजक का दायित्व संभाला।
वे कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्सवादी) के सदस्य, जिला सचिव एवं राज्य समिति सदस्य भी रहे। तथा 2018 में कटघोरा विधान सभा से पार्टी के प्रत्याशी रहे।

कोयलांचल के भूविस्थापित आंदोलन में वे सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। भूविस्थापितों का आंदोलन आज कोरबा जिले की सबसे बड़ी आंदोलन बन चुकी है। वे ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष हैं। श्री कुलदीप न सिर्फ भूविस्थापितों बल्कि कटघोरा क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों के बीच एक जुझारू व संघर्षशील युवा नेता के रूप में काफी चर्चित चेहरा हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments