कोरबा (पब्लिक फोरम)। रविवार को डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की आम सभा संपन्न हुई। बैठक में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन गृह निर्माण मंडल का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जितेंद्र डडसेना अध्यक्ष, कुलदीप कुमार सचिव एवं बी.एन.यादव, लाल बाबू चौधरी, शैलेन्द्र राठौर, दिव्येन्दु मिर्धा, विवेक साहू कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। इस अवसर पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक जगदीश पटेल ने नव गठित टीम को शुभकामनाएं दी।
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मिश्रा व सचिव जितेन्द्र राजपूत ने बताया कि गृह निर्माण मंडल पत्रकार हित में कार्य करेगा। उन्होने मंडल के चुने हुए पदाधिकारी और सदस्यों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बैठक में कई महत्वपूर्ण सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। आम सभा में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित रहे।
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष बने जितेंद्र डडसेना, सचिव बने कुलदीप कुमार
RELATED ARTICLES
Recent Comments