कोरबा (पब्लिक फोरम)। बालकोनगर के सेक्टर 3 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। अर्धरात्रि को श्री कृष्ण के जन्म के साथ ही पूरा वातावरण “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से गूंज उठा। जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर भक्तों ने पूरी रात जागरण कर भजन-कीर्तन किया और कृष्ण भक्ति के रंग में सराबोर रहे।

इस विशेष अवसर पर बाल कृष्ण की मनमोहक झांकी सजाई गई और उनका विशेष श्रृंगार किया गया, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र था। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए विविध आयोजन किए गए। जहां एक ओर बच्चों के लिए कई आकर्षक खेलों का आयोजन किया गया, वहीं दूसरी ओर बड़ों के लिए पारंपरिक मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने सभी में जोश भर दिया। देर रात तक चले भजन-कीर्तन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उपस्थित सभी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।

मध्यरात्रि में श्री कृष्ण के जन्म के पश्चात, सामूहिक महाआरती की गई, जिसमें सभी ने एक साथ मिलकर भगवान की आराधना की। आरती के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसे सभी ने भक्तिभाव से ग्रहण किया।
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में कृषु, प्रांजल, विपुल, रूही, पूर्वी, परी, चिट्टी, हर्षु, अंकू, जयनी, अक्षु, चीकू, इशी के साथ-साथ मोहल्ले के सभी निवासियों का विशेष योगदान रहा। उनके सामूहिक प्रयास ने इस उत्सव को एक यादगार बना दिया और सामाजिक समरसता का एक सुंदर संदेश दिया।
Recent Comments