कोरबा (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर शासकीय कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के लिए आज जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में अपर कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे ने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को समाधान के लिए संबंधित विभागों को भेजा।
जनदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के पुरुष पर्यवेक्षक ज्ञान चंद कश्यप ने एमए समाजशास्त्र की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मांगी। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा के नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी बलराम प्रसाद साहू ने लंबित बिलों के भुगतान की मांग की। श्रीमती आरती देवी ने अपने पति की शारीरिक अक्षमता के कारण शिक्षकीय कार्य में आ रही परेशानियों का उल्लेख करते हुए वेतन व अन्य सुविधाएं प्रदान करने की गुहार लगाई। जनपद पंचायत करतला की डाटा एंट्री ऑपरेटर सुश्री पिंकी मौर्य ने पारिवारिक समस्याओं का हवाला देकर जिला पंचायत या जनपद पंचायत कोरबा में स्थानांतरण की मांग की। इसके अलावा, जिला कार्यालय के कर्मचारियों ने वाहन स्टैंड की सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
जनदर्शन में अन्य कर्मचारियों ने भी अपने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री वसंत ने शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण के लिए हर माह के पहले मंगलवार को शाम 4 बजे से 5 बजे तक जनदर्शन आयोजित करने की पहल की है।
Recent Comments