back to top
शनिवार, जुलाई 26, 2025
होमआसपास-प्रदेशजल जीवन मिशन: कोरबा कलेक्टर ने दी सख्त हिदायत, तेज़ी से पूरे...

जल जीवन मिशन: कोरबा कलेक्टर ने दी सख्त हिदायत, तेज़ी से पूरे करें पेयजल योजनाएं

जिले में जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर कलेक्टर की नाराज़गी, पीएचई विभाग को दिए गए कड़े निर्देश

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की धीमी गति को लेकर पीएचई विभाग के अधिकारियों पर सख्त रुख अपनाया है। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तत्काल पूरा किया जाए।

कलेक्टर की सख्त चेतावनी

कलेक्टर अजीत वसंत ने जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए पीएचई विभाग की कार्यप्रणाली पर तीव्र असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुसार अपेक्षित प्रगति नहीं दिखाई जा रही है, जो अत्यंत चिंताजनक है।

प्राथमिकता के कार्य

बैठक में कलेक्टर ने निम्नलिखित कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए:

नलकूप निर्माण कार्य: शेष नलकूपों का निर्माण तत्काल पूरा करने का आदेश दिया गया।

एकल ग्राम योजनाएं: जिन एकल ग्राम नल-जल प्रदाय योजनाओं में 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश।

सोलर आधारित योजनाएं: छोटी बसाहटों में सोलर आधारित नल-जल प्रदाय योजनाओं को तेज़ी से लागू करने का आदेश।

जल टंकी निर्माण की स्थिति

कलेक्टर ने जिले की सभी आरसीसी पानी टंकी निर्माण परियोजनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधूरे कार्यों को पूरा करने तथा सोलर पंप स्थापना हेतु स्रोत निर्माण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के कड़े निर्देश दिए।

गुणवत्तापूर्ण कार्य की मांग

कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी कार्य पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करने होंगे। प्रत्येक घर तक गुणवत्तापूर्ण पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करना होगा तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समीक्षा बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार नाग, लोक सेवा यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता रमन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments