कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा वासियों को रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है, जो सामाजिक समरसता, सद्भावना और भाईचारे का संदेश देता है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि “होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। होलिका दहन हमें बुराइयों को त्यागकर अच्छाई के मार्ग पर चलने का संदेश देता है।
उन्होंने इस अवसर पर कोरबा वासियों के लिए सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना करते हुए कहा है कि “यह त्यौहार सभी के जीवन में खुशियां और रंग लाए।”
Recent Comments