नई दिल्ली (पब्लिक फोरम)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से दी गई। श्री अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन मंत्री के सी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट ने उन पर विश्वास जताकर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
श्री अग्रवाल ने अपनी नियुक्ति पर कहा, “मेरी प्राथमिकता रहेगी कि वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की जाए। इसके लिए मैं पूरी लगन और रणनीति के साथ काम करूंगा।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। पार्टी का लक्ष्य है कि हर विधानसभा क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत की जाए और जनता के बीच अपने एजेंडे को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाए। इसी क्रम में जयसिंह अग्रवाल की नियुक्ति पार्टी की गंभीरता और संगठनात्मक दृष्टिकोण को दर्शाती है।
कोरबा कांग्रेस ने जताई खुशी
श्री अग्रवाल को पर्यवेक्षक बनाए जाने पर कोरबा कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस सहित सभी कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का आभार जताते हुए कहा कि यह नियुक्ति कोरबा के लिए गर्व का विषय है।
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल वर्तमान में दिल्ली में सक्रिय रूप से चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। उनके नेतृत्व में वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं तक पार्टी के संदेश को पहुंचाने और जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है।
Recent Comments