धरमजयगढ़ (पब्लिक फोरम)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार जैन एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति धरमजयगढ़ के श्रीमती प्रिया रजक के आदेशानुसार दिनांक 4/9/2025 को शासकीय प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल नीचेपारा धर्मजयगढ़ में शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का उद्देश्य
शिविर का उद्देश्य महिलाओं को घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के बारे में जागरूक करना और उन्हें विधिक सहायता एवं कानूनी सहायता प्रदान करना था।
पैरालीगल वालेंटियर की भूमिका
पैरालीगल वालेंटियर मौसमी शर्मा, सावित्री डनसेना और सदानंद सिंह ने शिविर में उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी दी और उन्हें हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज करने के बारे में बताया।
शिविर में कानूनी अधिकार और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई, जिनमें शामिल हैं:
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़
हेल्पलाइन नंबर 181
नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100
शिविर में आगामी लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी गई और लोगों से इसमें भाग लेने का आग्रह किया गया।
शिविर में शिक्षक गण और पैरा लिगल वालेंटियर उपस्थित थे, जिन्होंने महिलाओं को विधिक सहायता और कानूनी सहायता प्रदान की।
Recent Comments