रायगढ़(पब्लिक फोरम) । अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना अब अनिवार्य कर दिया गया है। जिन वाहनों में यह नंबर प्लेट नहीं लगी है, उनके विरुद्ध सड़क पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी श्री अमित प्रकाश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 से 8 अगस्त 2025 तक विभिन्न स्थानों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर डिग्री कॉलेज रायगढ़, आजाद चौक किरोड़ीमल, लॉ कॉलेज के सामने भाजपा कार्यालय रायगढ़ एवं पीजी कॉलेज कोतरारोड रायगढ़ में लगाए जाएंगे। वाहन मालिकों से अपील है कि वे समय रहते एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवा लें ताकि किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सके।
5 से 8 अगस्त तक यहां लगेंगे शिविर
5 से 8 अगस्त 2025 तक विभिन्न स्थानों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। डिग्री कालेज के सामने निधी परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से शिविर लगाया जाएगा जिसके लिए उक्त मोबा.नं. 9131788037 पर संपर्क कर सकते है। इसी तरह आजाद चौक किरोड़ीमल में आकृति परिवहन सुविधा केन्द्र मोबा. 95221-18887, लॉ कालेज के सामने रायगढ़ में वंदना परिवहन सुविधा केन्द्र मोबा.नं. 7000179804 एवं पीजी कालेज कोतरा रोड रायगढ़ में देव परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से शिविर लगाया जाएगा, जिसके लिए मोबा.नं. 7024603027 में संपर्क किया जा सकता है।
अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य5 से 8 अगस्त तक यहां लगेंगे शिविर
RELATED ARTICLES
Recent Comments