नई दिल्ली (पब्लिक फोरम)। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नेहा सिंह राठौर को उनके गाने “यूपी में का बा” सीजन-2 के लिए नोटिस जारी करने का
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने कड़ा विरोध किया है। नेहा सिंह राठौर अपने गीतों के जरिए जन मुद्दों को उठाती रही हैं और सरकार की गलत नीतियों का विरोध करती रही हैं। इस गीत में कानपुर में बुलडोज़र से घर गिराने और मां-बेटी की मौत पर सवाल उठाया गया है जो वाजिब सवाल है और सिर्फ कानपुर ही नहीं पूरे देश की महिलाओं का भी सवाल है।
एक कलाकार होने के नाते अपने गीतों के जरिए पुलिस दमन का विरोध करने का लोकगायिका नेहा को अधिकार है। योगी सरकार दमनकारी बुलडोजर राज बंद करे और लोकगायिका पर नहीं बल्कि कानपुर जिले के पुलिस और जिला प्रशासन के विरुद्ध हत्या का मुक़दमा दर्ज कराना चाहिए।
ऐपवा की राष्ट्रीय सचिव मीना तिवारी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा अधिकारी तथा उत्तर प्रदेश सचिव कुसुम वर्मा ने मांग किया है कि सरकार यह नोटिस तत्काल वापस ले और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बंद करे।
यूपी में बुलडोज़र राज नहीं चलेगा
संविधान और लोकतंत्र से देश चलेगा।
Recent Comments