कोरबा (पब्लिक फोरम)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का घर घर पहुंच कर निमंत्रण दिया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने कोरबा के पुरानी बस्ती के मां दुर्गा सेवा समिति की टोली ढोल-ताशे के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता लेकर घर-घर पहुंच रही है। समिति के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अयोध्या से आए पूजित अक्षत को वितरण करने और निमंत्रण देना शुरू कर दिया है।
कार्यकर्ता आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ न्योता लेकर उनके घर पहुंच रहे हैं। टोली के सदस्यों में से एक पूजित अक्षत, दूसरा राम मंदिर का चित्र और तीसरे सदस्य के द्वारा निमंत्रण पत्रक वितरण किया जा रहा है। और प्रत्येक टोली के एक सदस्य अयोध्या के उक्त आयोजन के विषय में जानकारी दे रहे। टोली के बाकी सभी सदस्य जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। समिति के सदस्यों ने आज कोरबा के पुरानी बस्ती, केंवट मोहल्ला, देवांगन मोहल्ला, कोऑपरेटिव बैंक गली, चौहान मोहल्ला, आदिले चौक , प्रताप चौक, इतवारी बाजार, भंडारी चौक, नीम चौक में संपर्क किया।

रानी गेट में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
पुरानी बस्ती रानी गेट में मां दुर्गा मंदिर की देखरेख और विभिन्न कार्यक्रमो के आयोजन और संचालन के लिए मां दुर्गा सेवा समिति का गठन किया गया है। मां दुर्गा सेवा समिति के द्वारा 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिवस पर प्रातः 10:30 बजे से सुंदरकांड का पाठ, दोपहर 1:00 से लेकर 5:00 बजे तक भंडारा, संध्या 7:00 बजे से दीप प्रज्वलन आतिशबाजी और रात्रि 9:00 बजे से जागरण का कार्यक्रम रखा गया है। समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया है।
Recent Comments