शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से किया गया नमूना संकलन
जांच हेतु भेजा गया खाद्य सामग्रियों का नमूना, अमानक पाए जाने पर होगी कार्यवाही
गुणवत्ताविहीन खाद्य सामग्रियों के शिकायत के लिए हेल्प लाईन नंबर 9340597097 पर कर सकते है शिकायत
रायगढ़(पब्लिक फोरम) । 12 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर खाने-पीने के सामग्री विक्रय वाले स्थानों में स्वच्छता का पर्याप्त ध्यान रखने तथा खाद्य पदार्थों में शुद्धता और गुणवत्ता हो और किसी भी प्रकार के अमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री न हो। इसके लिए उन्होंने खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और नगरीय निकाय के अधिकारियों को नियमित रूप से जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग रायगढ़ तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं टीम द्वारा शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों में सघन जॉच/निरीक्षण करते हुये नमूना संकलन की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान फर्म श्री प्रसादम, बोईरदादर से खोवा पेड़ा एवं चमचम लिया गया, श्री बालाजी, मुकुटनगर कॉम्प्लेक्स से पनीर एवं खोवा, कृष्णा दूध डेयरी, केवडा बाड़ी चौक, रायगढ़ से लूज खोया का नमूना एवं फ्रेश सेल बड़े रामपुर रायगढ़ से लूज पनीर का नमूना लिया गया। इसी तरह मामा डेयरी, कबीर चौक जूटमिल रायगढ़ से लूज खोवा का नमूना लेकर जॉच/परीक्षण हेतु भेजा गया है। निरीक्षण कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 एवं विनियम 2011 का कड़ाई से पालन किये जाने हेतु संबंधित फर्मो को निर्देशित किया गया। उक्त कार्यवाही में श्री अंकित गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्रीमती सरिता पटेल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं श्री शाश्वत तिवारी नमूना सहायक उपस्थित रहे।
गुणवत्ताविहीन खाद्य सामग्री पर हेल्पलाईन नंबर में कर सकते है शिकायत
जनसामान्य गुणवत्ताविहीन खाद्य सामग्रियों से संबंधित शिकायत दर्ज करवाने हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन के विभागीय हेल्पलाईन नंबर 9340597097 में संपर्क कर सकते है। साथ ही विभागीय वेबसाईट- http://foscos.fssai.gov.in में भी शिकायत दर्ज कर सकते है।
कलेक्टर गोयल के निर्देश पर खाद्य प्रतिष्ठानों में की जा रही सघन जांच
RELATED ARTICLES
Recent Comments