back to top
रविवार, नवम्बर 16, 2025
होमआसपास-प्रदेशमोरगा सहकारी समिति में अनियमितता की जांच जारी: हरिनंदन सिंह उइके बने...

मोरगा सहकारी समिति में अनियमितता की जांच जारी: हरिनंदन सिंह उइके बने नए प्रबंधक

कोरबा (पब्लिक फोरम)। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित, मोरगा में पाई गई कथित अनियमितताओं को लेकर जांच प्रक्रिया जारी है। प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, कोरबा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित अनियमितता संबंधी खबरों के मद्देनज़र समिति की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं।

जांच के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा कटघोरा के पर्यवेक्षक श्री मणिशंकर मिश्रा और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा पोड़ी उपरोड़ा के पर्यवेक्षक श्री हरिनंदन सिंह उइके को संयुक्त रूप से जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। दोनों अधिकारियों को समिति से संबंधित समस्त दस्तावेजों, खातों और लेन-देन की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस बीच, समिति के प्रशासनिक कार्यों को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से मोरगा समिति के तत्कालीन प्रभारी प्रबंधक श्री महेंद्र कुमार शर्मा को पद से हटाया गया है, और उनकी जगह श्री हरिनंदन सिंह उइके, प्रबंधक शाखा पोड़ी उपरोड़ा, को नए प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है।

प्रभारी उप पंजीयक ने कहा कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक प्रशासनिक और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सहकारी संस्थाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखना शासन की प्राथमिकता है, तथा किसी भी प्रकार की वित्तीय या प्रशासनिक गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्थानीय ग्रामीणों और समिति सदस्यों में जांच प्रक्रिया को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। लोगों की अपेक्षा है कि दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई हो और समिति का संचालन फिर से सुचारु व विश्वसनीय रूप में स्थापित किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments