back to top
रविवार, नवम्बर 16, 2025
होमआसपास-प्रदेशअंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस: कोरबा में 'सशक्त बालिका-सशक्त समाज' थीम पर आयोजित हुए...

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस: कोरबा में ‘सशक्त बालिका-सशक्त समाज’ थीम पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

कोरबा (पब्लिक फोरम)। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कोरबा जिले भर में “सशक्त बालिका-सशक्त समाज” थीम पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह दिवस इस संदेश के साथ मनाया गया कि हर बालिका अपने भीतर अपार संभावनाएं और समाज को नई दिशा देने की क्षमता रखती है।

जिले की 40 ग्राम पंचायतों में आयोजित इन कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं के अधिकार, सम्मान और सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रमों में बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही, जहां उन्हें आत्मविश्वास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा आत्म-अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान किया गया।

बालिका सभाओं में व्यक्त किए विचार
कार्यक्रमों के अंतर्गत बालिका सभाओं का आयोजन किया गया, जिनमें बेटियों ने पंचायत के समक्ष अपने विचार और आकांक्षाएं व्यक्त कीं। जनजागरूकता रैली के माध्यम से “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और “समान अवसर-समान अधिकार” के संदेशों को समाज तक पहुंचाया गया।
विजन बोर्ड निर्माण गतिविधि के तहत बालिकाओं ने अपने सपनों और लक्ष्यों को चित्रित किया। इसके साथ ही उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित कर अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनाया गया।

इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि बालिकाएं हमारे समाज की वास्तविक शक्ति हैं। जब एक बालिका शिक्षित, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी होती है, तो केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरा परिवार, समाज और राष्ट्र विकास की दिशा में अग्रसर होता है।

प्रशासन का प्रयास है कि कोरबा जिले की हर बालिका को शिक्षा का अवसर, स्वास्थ्य की सुरक्षा, सुरक्षा का अधिकार और आत्म-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिले। सभी अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों और नागरिकों से यह अपील की गई कि वे अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर दें, उन्हें सपने देखने और उन्हें साकार करने की आज़ादी दें।
कार्यक्रम के समापन पर यह सामूहिक संकल्प लिया गया कि हर बालिका को समान अवसर, सुरक्षा और सम्मान मिले, क्योंकि सशक्त बालिका ही सशक्त समाज की पहचान है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments