हम सब का है एक ही सपना, सुघ्घर लोक सभा हो अपना: सरोज पांडे
कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कोरबा लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार सरोज पांडेय लगातार क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क कर रही हैं। उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से अब तक उन्होंने लगभग लाखों लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया है, और उनका प्रयास है कि वे लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता तक पहुंच सकें। इसी क्रम में आज कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के बाद गेवरा और छुरी में एक रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम जनता, विशेष रूप से ‘महिला सम्मान योजना’ के लाभार्थियों ने भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लोकसभा उम्मीदवार सरोज पांडेय ने कहा, “आज पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है, और इसका कारण विश्व के सर्वमान्य नेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच है। उनके नेतृत्व में हमारा देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी के कारण महिलाएं सशक्त हुई हैं। उन्होंने त्रिपल तलाक विरोधी कानून, नारी शक्ति संरक्षण अधिनियम और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाया है। कोरबा की मूलभूत समस्याओं का समाधान आने वाले समय में स्वतः हो जाएगा।”
लोकसभा उम्मीदवार सुश्री सरोज पांडेय ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी पहले से ही हार मान चुकी है। उनके नेता बेतुके बयान देते हैं, साथ ही गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह की वीडियो को संपादित करके भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता कुछ और है। प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के प्रपंचों को समझती है और उनके बहकावे में बिल्कुल भी नहीं आएगी।”
Recent Comments