कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा प्रेस क्लब के ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने अपने जीवन के संघर्ष और प्रेरणा स्रोतों को साझा किया। उन्होंने बताया, “हम कहां से आए हैं और अपने सपनों के लिए कैसे संघर्ष करते हैं, ये बातें हमारे जीवन में महत्वपूर्ण होती हैं, क्योंकि इन्हीं से हमारे लक्ष्य की राह तैयार होती है। मेरे संघर्ष की यादें मुझे हमेशा जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने की प्रेरणा देती हैं।”
कार्यक्रम का आयोजन तिलक भवन में किया गया था, जहां कलेक्टर वसंत ने कोरबा की पर्यावरणीय समस्याओं पर बात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यावरणीय मानकों की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि नियमों का पालन हो। यदि किसी उद्योग द्वारा पर्यावरणीय मानकों का उल्लंघन होता है, तो कानून के अनुसार नोटिस जारी कर सुधार का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि सीधे तालाबंदी करना श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए उचित प्रक्रिया अपनाई जाती है।
शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के बारे में बताते हुए, श्री वसंत ने कहा कि उनका फोकस हमेशा समुचित विकास पर रहा है। उन्होंने हाल ही में प्राचार्यों की बैठक लेकर उनसे उम्दा नतीजे लाने का वादा लिया है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा ने कलेक्टर वसंत का परिचय दिया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने क्लब की गतिविधियों और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला, जबकि आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार छेदीलाल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव नागेंद्र श्रीवास ने किया।
इस मौके पर कोरबा प्रेस क्लब के संरक्षक मनोज शर्मा, अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, सचिव नागेंद्र श्रीवास, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार शाह, शेख असलम और अन्य पत्रकार मौजूद रहे। श्री वसंत को क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत का प्रेरणादायक अनुभव: पर्यावरणीय चुनौतियों और शिक्षा पर जोर!
RELATED ARTICLES
Recent Comments