back to top
गुरूवार, सितम्बर 11, 2025
होमआसपास-प्रदेशतीज पर्व पर मानव सेवा मिशन की पहल: पहाड़ी कोरवा आदिवासी महिलाओं...

तीज पर्व पर मानव सेवा मिशन की पहल: पहाड़ी कोरवा आदिवासी महिलाओं को साड़ी, बच्चों को शिक्षण सामग्री

कोरबा (पब्लिक फोरम)। मानव सेवा मिशन बालकोनगर ने तीज पर्व के अवसर पर देवपहरी रोड स्थित ग्राम भूडू माटी, छातीबहार और सरई टिकरा में निवासरत पहाड़ी कोरवा आदिवासी महिलाओं को साड़ी और श्रृंगार सामग्री वितरित की। साथ ही बच्चों को दस प्रकार के शैक्षणिक चार्ट, कॉपियां और पेंसिल सेट भेंट किए गए।

आमतौर पर पहाड़ी कोरवा समाज तीज पर्व नहीं मनाता, लेकिन मिशन ने अपनी खुशी उनके साथ साझा कर इस दिन को खास बनाया। महिलाओं के चेहरों पर खुशी और बच्चों के उत्साह ने इस पहल को सार्थक बना दिया।

मानव सेवा मिशन की शुरुआत कोरोना काल में जरूरतमंद ग्रामीणों तक राशन पहुँचाने से हुई थी। तब से यह संस्था लगातार गरीब और आदिवासी समुदायों तक पहुँचकर मदद कर रही है। मिशन से जुड़े अधिकांश सदस्य बालको संयंत्र में कार्यरत हैं और दायित्व निभाने के बाद सेवा कार्यों में सक्रिय रहते हैं।

कार्यक्रम में केशव चन्द्रा, अमर पटेल, राजेश धीवर, संजय विजयवर्गीय, सत्यम सोनी, क्रांति सोनी, माधुरी चन्द्रा, उमा पटेल, स्मिता पटेल, मेघा सोनी सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए। मिशन का यह प्रयास केवल वस्तुओं का वितरण नहीं, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की परंपरा को आगे बढ़ाने का संदेश भी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments