back to top
मंगलवार, फ़रवरी 4, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में ईवीएम मतदान प्रक्रिया की जानकारी: आम नागरिकों को वार्डों में...

कोरबा में ईवीएम मतदान प्रक्रिया की जानकारी: आम नागरिकों को वार्डों में मिल रहा है प्रशिक्षण

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार, नगरीय निकाय चुनाव में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के संचालन के बारे में आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत 3 और 4 फरवरी को नगर पालिक निगम कोरबा के अंतर्गत आने वाले 18 वार्डों में प्रातः 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक आम नागरिकों को महापौर और वार्ड पार्षद पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। 

नागरिकों को बताया गया कि उन्हें महापौर के लिए मतदान करने के बाद पार्षद पद के प्रत्याशी के लिए भी वोट डालना होगा। मतदान केंद्रों में दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी। इनमें से एक बैलेट यूनिट पर सफेद रंग में महापौर पद के प्रत्याशियों का नाम, फोटो और चुनाव चिन्ह अंकित होगा, जबकि दूसरी बैलेट यूनिट पर गुलाबी रंग में पार्षद पद के प्रत्याशियों की जानकारी होगी। मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के बाद मशीन से ‘वीप’ की आवाज आएगी और लाल बत्ती जलेगी, जो मतदान की पुष्टि करेगी। 

इसके अलावा, मतदाताओं को ईवीएम मशीन पर ‘इएनडी’ बटन और ‘नोटा’ (None of the Above) के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। वार्डों में लगाए गए शिविरों में आम नागरिकों की शंकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। 

पिछले दो दिनों में नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न वार्डों में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इन वार्डों में वार्ड क्रमांक 34 दादरखुर्द, वार्ड क्रमांक 32 पोड़ीबहार, वार्ड क्रमांक 28 एसईसीएल कालोनी क्र. 1, वार्ड क्रमांक 30 एसईसीएल कालोनी 2, वार्ड क्रमांक 11 सीतामणी, वार्ड क्रमांक 1 रामसागर पारा, वार्ड क्रमांक 15 परिवहन नगर, वार्ड क्रमांक 16 पंप हाउस, वार्ड क्रमांक 37 रामपुर, वार्ड क्रमांक 42 बालको नगर, वार्ड क्रमांक 43 कैलाश नगर, वार्ड क्रमांक 47 रूमगरा, वार्ड क्रमांक 18 कोहड़िया, वार्ड क्रमांक 48 हसदेव क्रमांक एक, वार्ड क्रमांक 54 जमनीपाली, वार्ड क्रमांक 51 स्याहीमुड़ी, वार्ड क्रमांक 67 बल्गीखार और वार्ड क्रमांक 63 विकासनगर शामिल हैं। 

इन वार्डों में स्थित विभिन्न विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं को ईवीएम मशीन के उपयोग के प्रति जागरूक बनाना और चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाना है।  इस तरह, कोरबा के नागरिकों को नगरीय निकाय चुनाव में सक्रिय भागीदारी के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि वे अपने मताधिकार का सही उपयोग कर सकें।

इस तरह, कोरबा के नागरिकों को नगरीय निकाय चुनाव में सक्रिय भागीदारी के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि वे अपने मताधिकार का सही उपयोग कर सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments