back to top
मंगलवार, फ़रवरी 4, 2025
होमदेशनववर्ष के पहले दिन महंगाई की मार: एक बार फिर बढ़े रसोई...

नववर्ष के पहले दिन महंगाई की मार: एक बार फिर बढ़े रसोई गैस के दाम

नई दिल्ली (पब्लिक फोरम)। नये साल के आगाज के साथ ही एक बार फिर रसोई गैस के दाम बढ़ गए है दरअसल, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

इस वृद्धि के बाद अब उपभोक्ता 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर को दिल्ली में 1,768 रुपये, मुंबई में 1,721 रुपये, कोलकाता में 1,870 रुपये और चेन्नई में 1,971 रुपये में खरीद सकेंगे। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है।

लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में तेजी देखने को मिली है। यह तेजी 24 रुपये से लेकर 25.5 रुपये तक आई है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

वैसे बीते साल घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 4 बार बढ़ोतरी देखने को मिली थी, लेकिन जुलाई 2022 के बाद से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में एक घरेलू सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है। इसके अलावा मुंबई में यह 1052.5 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, जबकि चेन्नई में 1068.5 रुपये का मिल रहा है। पिछले 9 महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपये का बढ़ोतरी हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments