back to top
रविवार, नवम्बर 16, 2025
होमआसपास-प्रदेशइंदिरा गांधी की 107वीं जयंती: लौह महिला के योगदान को किया याद

इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती: लौह महिला के योगदान को किया याद

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 107वीं जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। “इंदिरा गांधी अमर रहें” के नारों के बीच उपस्थित जनसमूह ने उनकी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता और देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। 
इंदिरा गांधी का व्यक्तित्व और योगदान
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “श्रीमती इंदिरा गांधी दृढ़ निश्चय, साहस और बलिदान की प्रतिमूर्ति थीं। उनका 20 सूत्रीय कार्यक्रम गरीब वर्ग के जीवन में सुधार लाने की एक ऐतिहासिक पहल साबित हुआ। उन्होंने देशहित के लिए जो त्याग किया, वह सदा प्रेरणा देगा।” 

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने इंदिरा गांधी को देश की उन्नति और एकता का प्रतीक बताते हुए कहा, “इंदिरा जी ने भारत को विश्व पटल पर एक सशक्त और गौरवपूर्ण स्थान दिलाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनके आदर्श आज भी हमारे गणराज्य की एकता और अखंडता के स्तंभ हैं।” 
सभापति श्यामसुंदर सोनी ने इंदिरा गांधी को “लौह महिला” की उपाधि से नवाजा और कहा, “दृढ़ निश्चय, अद्भुत क्षमता और साहस के कारण इंदिरा जी विश्व राजनीति में अमर हैं। वे भारतीय राजनीति में न केवल एक मील का पत्थर थीं, बल्कि वैश्विक राजनीति में भी उनका योगदान अविस्मरणीय है।” 
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा, “बीसवीं सदी के महानतम नेताओं में से एक, इंदिरा गांधी ने संकट के समय देश का सफल नेतृत्व किया। उनका जीवन और कार्य एक प्रेरणा हैं, जिन्हें शब्दों में समेटना असंभव है।” 

कार्यक्रम में भागीदारी
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप पुरायणे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष राठौर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने इंदिरा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को याद किया और कहा कि उनकी नीति और विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। 
श्रद्धांजलि और प्रेरणा
कार्यक्रम के अंत में सभी ने इंदिरा गांधी के शक्ति स्थल पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने इंदिरा गांधी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments