कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको प्रबंधन के द्वारा भारतीय मजदूर संघ के ध्वज के अपमान एवं कर्मचारियों तथा मजदूरों के शोषण के विरोध में बीएमएस से संबद्ध श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ ने बालको संयंत्र के परसा भाटा गेट के सामने आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दिया है।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2022/09/wp-1662983765821.jpg)
इस संबंध में बालको कर्मचारी संघ के महासचिव ने 09 सितंबर को अनुविभागीय दंडाधिकारी कोरबा को उक्त विवादों की उचित समाधान हेतु सौंपे गए अपने ज्ञापन में निवेदन करते हुए कहा है कि भारत अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड के पंजीकृत स्थाई आदेशों के प्रावधान के तहत बालको में कार्यरत सभी श्रमिकों को वेतन एवं सुविधाएं विधिक आधार के रूप में मिलनी चाहिए।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2022/09/wp-1662991386381.jpg)
इस संबंध में हमारे संगठन के द्वारा बालको प्रबंधन को लिखित एवं मौखिक रूप में अवगत कराया गया है किंतु प्रबंधन के द्वारा स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाते हुए श्रमिकों को वृद्ध आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। प्रबंधन के द्वारा किए जा रहे इस शोषण के विरुद्ध चिन्हांकित सदस्यों का विगत 04 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा था तथा कुछ सदस्यों को बेबुनियाद एवं झूठा आरोप लगाकर निलंबन एवं नौकरी से निष्कासित करने की कार्यवाही की जा रही थी जिसके कारण सदस्यों के परिवार के समक्ष वेतन नहीं मिलने से आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही थी।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2022/09/wp-1662985227903.jpg)
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2022/09/wp-1662992181823.jpg)
तत् संबंध में पीड़ित कर्मचारी अपने परिवार सहित प्रवेश गेट के सामने शांति पूर्वक अपने यूनियन का झंडा एवं तख्ती लेकर प्रबंधन के ध्यानाकर्षण हेतु बैठे हुए थे ताकि प्रबंधन के समक्ष अपना पक्ष रख सके। किंतु सुरक्षा अधिकारी अवतार सिंह तथा उनके सुरक्षाकर्मियों के द्वारा शांति पूर्वक बैठे पीड़ित कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों, बच्चों के साथ हाथापाई की गई एवं परिवार की महिलाओं के साथ सुरक्षा अधिकारी अवतार सिंह के द्वारा अभद्रता पूर्वक व्यवहार तो किया ही साथ ही संगठन के झंडे को भी अपमानजनक ढंग से बलपूर्वक कचरे के डिब्बे में फेकवा दिया गया जो कि प्रबंधन की घोर तानाशाही व्यवहार को ही दर्शाता है।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2022/09/wp-1662983179105.jpg)
इधर सहायक श्रम आयुक्त कोरबा ने आज यूनियन के महासचिव को पत्र भेजकर सूचित करते हुए कहा है कि यूनियन के पत्र के संबंध में दिनांक 11 सितंबर व दिन रविवार को श्रम आयुक्त कार्यालय कोरबा में बैठक नियत की गई थी। बैठक में बालको प्रबंधन उपस्थित हुए लेकिन बालको कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने के कारण उक्त प्रकरण में चर्चा नहीं हो सका है। प्रकरण में आगामी बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा की उपस्थिति में दिनांक 14 सितंबर को नियत की गई है एवं संगठन को औद्योगिक शांति बनाए रखते हुए नियत तिथि में चर्चा हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा गया है।
Recent Comments