महिला कांग्रेस की बैठक में बोले एआईसीसी पर्यवेक्षक – ‘समाज और राजनीति में परिवर्तन की धुरी बनें महिलाएं’
कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित महिला कांग्रेस की बैठक में एआईसीसी पर्यवेक्षक डॉ. आर.सी. खुटिया ने महिलाओं से राजनीति में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने कार्यों पर गंभीरता से ध्यान देती हैं और वर्तमान सामाजिक, आर्थिक एवं तकनीकी परिवर्तन के दौर में उनका नेतृत्व बेहद महत्वपूर्ण है।
डॉ. खुटिया ने बताया कि जून 2025 से देशभर में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत संगठन के कायाकल्प का कार्य चल रहा है। इस अभियान में कई राज्यों में जिला अध्यक्षों का चयन हो चुका है, जबकि अन्य राज्यों में प्रक्रिया प्रगतिशील है। छत्तीसगढ़ में भी सभी 41 संगठन जिलों में एआईसीसी और पीसीसी पर्यवेक्षक लगातार बैठकों के माध्यम से कांग्रेसजनों और आम नागरिकों की राय जान रहे हैं।
कोरबा जिले में आयोजित इस बैठक में एआईसीसी पर्यवेक्षक डॉ. रामचंद्र खुटिया, पीसीसी पर्यवेक्षक मोहन मरकाम, पूर्व सांसद छाया वर्मा और राजेंद्र तिवारी ने महिला कांग्रेस ग्रामीण एवं शहरी इकाई की संयुक्त बैठक ली। बैठक में महिलाओं से वन-टू-वन संवाद कर राजनीति में उनकी भागीदारी और नेतृत्व के प्रति विचार साझा किए गए।
डॉ. खुटिया ने जानकारी दी कि अब तक ग्रामीण क्षेत्र से दो और शहरी क्षेत्र से दस कांग्रेस नेताओं ने जिला अध्यक्ष पद के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। इसके अलावा कई अन्य कार्यकर्ताओं ने आवेदन पत्र लिए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में सभी आवेदनों की सूची सार्वजनिक की जाएगी तथा शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों के लिए 6-6 नामों का पैनल तैयार कर एआईसीसी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
खुटिया के प्रेरक उद्बोधन से प्रभावित होकर कई महिला नेताओं ने भी आवेदन प्रस्तुत किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र से एक और शहरी क्षेत्र से तीन महिला पदाधिकारियों ने आवेदन जमा किए हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए पीसीसी पर्यवेक्षक मोहन मरकाम ने कहा, “भारत में महिलाएं शक्ति का प्रतीक हैं। राजनीति में महिलाएं न केवल अपनी पहचान बना सकती हैं बल्कि किसी प्रत्याशी को जीत दिलाने में भी निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं।” उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज के हर वर्ग तक पहुँचकर पार्टी की नीतियों का प्रभावी प्रचार-प्रसार कर सकती हैं।
पूर्व सांसद छाया वर्मा ने भी राजनीति में महिलाओं की बढ़ती भूमिका और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन की मजबूती में महिला कार्यकर्ताओं की भूमिका अनिवार्य है।
बैठक में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव, पूर्व अध्यक्ष हरीश परसाई, मनोज चौहान, सपना चौहान, प्रदेश सचिव विकास सिंह, बी.एन. सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, प्रभा तंवर, रेखा त्रिपाठी, अर्चना उपाध्याय सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





Recent Comments