back to top
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमआसपास-प्रदेशनवसृजन वेलफेयर सोसाइटी का शुभारंभ: वनांचल ग्राम फुटहा मुड़ा से

नवसृजन वेलफेयर सोसाइटी का शुभारंभ: वनांचल ग्राम फुटहा मुड़ा से

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। नवसृजन वेल्फेयर सोसायटी प्रदेश स्तरीय नवगठित संस्था है, जो कि शिक्षा, स्वास्थ्य, निर्धन परिवारों के हित, बेरोजगारों के स्वालंबन हेतु, वृद्ध असहाय जनों के मदद आदि उददेश्यों के लिए योजनाबद्ध है।

रविवार 09 अप्रैल को सुबह 10 बजे बालको क्षेत्र से 08 किलोमीटर की दुरी पर स्थित ग्राम फूटहामूड़ा में नवगठित सोसायटी द्वारा ग्रामीण बच्चों, युवा वर्ग व महिलाओं के बीच में केक काटकर नवसृजन वेल्फेयर सोसायटी का शुभारंभ किया गया। ग्रामीण बच्चों के नन्हे मुन्ने हाथों से केक काटे गये। उसके उपरांत शिक्षा के महत्व व स्तर में सुधारात्मक पहल हेतु बच्चों को लेखन सामग्रियाँ बांटी गई।

तदुपरान्त नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपने नाम लिखकर कार्यकारणी सदस्यों को दिखाये। सोसायटी द्वारा कपड़े एवं खाने पीने की सामग्री (मिक्चर, बिस्किट, चॉकलेट आदि) बाँटे गये। उस यादगार कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया। सभी लोगों में हर्ष व उल्लास का माहौल रहा।

नवसृजन वेलफेयर सोसाइटी का यह महत्वपूर्ण आयोजन संस्था के प्रमुख अध्यक्ष विकास डालमिया, सचिव श्रीमती लालिमा जायसवाल, सह सचिव राजीव शर्मा, कार्यकारिणी सद्स्य नागेन्द्र राय, संस्था के विशिष्ट सद्स्य राज शेखर साहु व हीरानंद साहु की मौजूदगी में संपन्न हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments