मंगलवार, दिसम्बर 10, 2024
होमआसपास-प्रदेशबम्हनीनडीह सामुदायिक भवन लोकार्पण में पहुंचे सांसद कमलेश जांगड़े व छाया विधायक...

बम्हनीनडीह सामुदायिक भवन लोकार्पण में पहुंचे सांसद कमलेश जांगड़े व छाया विधायक महेश साहू

जांजगीर चांपा (पब्लिक फोरम)। ग्राम पंचायत बम्हनीडीह के नवनिर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण के मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, विशिष्ट अतिथि छाया विधायक महेश साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, ग्राम सरपंच श्रीमती मालती राज कुमार पटेल, विशेष सहयोगी रज्जाक खान के कर कमलों से संपन्न हुआ।
जिससे ग्राम व मोहल्ले वासियों में अपार खुशी की लहर दिखने लगे। मोहल्ले के मुस्लिम भाइयों एवं बहनों ने फूल माला गुलदस्ता सप्रेम भेंट करते हुवे जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। क्षेत्र वासी अपने सांसद को अपने बीच पाकर अत्यंत गदगद हुये इस अवसर पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, खरसिया छाया विधायक महेश साहू, भाजपा नेता दिनेश नायडू, मनोज राठौर, नूतन पटेल, मीडिया प्रभारी अमित साहू, बम्हनीडीह सरपंच श्रीमति मालती राजकुमार पटेल, भाजपा नेता रज्जाक खान, शंभु दास महंत आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे।
माननीय सांसद कमलेश जांगड़े जी के पहल और प्रयास से दस वर्ष पुरानी मांग को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर अकलतरा से लेकर रायगढ़ उड़ीसा बॉर्डर तक फोरलेन सड़क की स्वीकृति करवा कर प्रदेशवासियों को दी गयी नई सौगात के लिये वहां उपस्थित सभी लोगों ने सांसद महोदया का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments